वाराणसी. सावन माह में केसिरया वस्त्रधारी कांवड़ियों से भगवान भोले की अविनाशी नगरी काशी हर हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान है। ऐसे में काफी लोग कांवड़ियों की सेवा भी कर रहे हैं। ऐसी एक तस्वीर खाकी के मानवीय चेहरे की सामने आई है। लक्सा थाना के एसओ अमित मिश्रा अपनी टीम के साथ सबसे व्यस्त लक्सा गोदौलिया मार्ग पर सुरक्षा की कमान संभालने के साथ कावड़ियों की सेवा कर रहे है। उनके पैरों के छालों को साफ करना, दवा लगाना, पानी, फिर भोजन की उचित व्यवस्था भी कर रहे हैं। इस कार्य में बाबा काशी विश्वनाथ कावड़िया शिविर लक्सा पूरा साथ दे रहा है।