Prime Minister Narendra Modi on Sunday in his Mann ki Baat radio address, lauded the successful launch of Chandrayaan-2, saying he hoped that the mission will inspire the Indian youth towards science and innovation.
पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने चंद्रयान-2, जलनीति, अमरनाथ यात्रा समेत कई मुद्दों का जिक्र किया। पीएम मोदी ने देश के स्टूडेंट्स को एक क्विज की जानकारी दी।