सीहोर. बीते तीन दिन से हो रही बारिश से जिले के नदी नाले उफान पर हैं। कई गांव जलमग्न हो गए हैं और आवागमन ठप हो गया है। बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। जानवर भी इससे अछुते नहीं हैं। रविवार की दोपहर सीहोर पार्वती नदी ने विकराल रुप धारण कर लिया। बाढ़ के चलते कई गांवों में पानी भरा हुआ है। ऐसे में चांदबड़ जागीर में एक गाय नदी में बहती हुई आ गई। गांव के पास नदी में बाढ़ देख रहे युवकों की निगाह जैसे ही गाय पर पड़ी। दो युवक उफनती नदी में कूद गए। लेकिन तेज बहाव में गाय बहती जा रही थी। काफी मशक्कत के बाद युवक तेरते हुए गाय के पास पहुंचे और उसे खींचकर किनारे तक लेकर आए।