Rajkot Police Cop's Simmba-style video goes viral
राजकोट। गुजरात में पुलिसकर्मियों के एक के बाद एक नए वीडियो वायरल हो रहे हैं। कुछ दिनों पहले कई टिकटॉक वीडियो को लेकर पुलिस की फजीहत हुई, वहीं अब एक फिल्मी वीडियो सोशल साइट्स पर देखा जा रहा है। मिनट लंबे इस वीडियो में एक कॉन्सटेबल अपनी वर्दी के साथ एक्टिंग करता दिख रहा है। यह वीडियो फिल्म सिम्बा की तर्ज पर शूट किया गया है। इस गाने में एक फॉर्च्यूनर कार भी नजर आती है। लोग इस वीडियो को देखकर तरह—तरह के कमेंट कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने सिपाही की एक्टिंग को सराहा है। वहीं, सवाल भी उठ रहे हैं कि सिपाही जनसेवा के लिए होते हैं, जबकि वर्दी में वे शूटिंग करते वीडियो बना रहे हैं। ऐसे में राजकोट के डीसीपी द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं।