मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर अस्पताल की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण एक महिला की मौत हो गई. परिजन एंबुलेंस से मरीजों को हाथ में उठाकर ले जाने के लिए विवश हैं. इसीस्थिति की वजह से एक मरीज की मौत हो गई. जिला अस्पताल की इसी लचर व्यवस्था की शिकार एक महिला हो गई. रविवार को जब तेंदूखेड़ा की एक महिला मरीज को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया तो स्ट्रेचर और वार्डबॉय नहीं मिला. स्ट्रेचर के इंतजार में महिला मरीज तड़पती रही. आखिरकार परिजनों ने अपने हाथों पर महिला मरीज को उठाकर डॉक्टर तक पहुंचे. तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने महिला मरीज को मृत घोषित कर दिया.