एटा. आमतौर पर आपने सांप के इंसानों काटने के मामले सुने होंगे। लेकिन, रविवार देर रात उत्तरप्रदेश के एटा में चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां शराब के नशे ने में धुत एक युवक को सांप ने काटा तो गुस्से में युवक ने सांप को दांतों से चबाकर उसके टुकड़े-टुकडे कर दिए। हालांकि, सांप को दांतों से चबाने के तुरंत बाद युवक वहीं बेहोश होकर गिर गया। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत नाजुक है।