इंदौर. इंटरनेशनल टाइगर डे के मौके पर साेमवार को इंदौर एयरपोर्ट पर बंगाल टाइगर की विशाल पेंटिंग लगाई गई। वन विभाग द्वारा पिछले कई दिनों से इसकी तैयारी की जा रही थी। खास बात यह है कि 36 फीट चौड़ी और 23 फीट ऊंची इस टाइगर पेंटिंग को 96 हिस्सों में अलग-अलग जगह पर तैयार किया गया है। हजारों लोगों की मेहनत से यह पेंटिंग तैयार हुई है।