सांप को तंग कर रहा था सपेरा और लोग देख रहे थे तमाशा, तीन बार काट लिया

Views 21

snake catcher bitten by poisonous snake

हरदोई। यूपी के हरदोई के जिला अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर एक सपेरे ने सांप के साथ जमकर तमाशा किया। सांप को खुला छोड़ उसके साथ खेल खेलता रहा जिससे बाहर खड़े मरीज के तीमारदारों की सांसें अटकी रहीं लेकिन जिला अस्पताल का कोई जिम्मेदार इस जानलेवा तमाशे को रोकने नहीं पहुंचा।


हरदोई जिले में एक अजीबोगरीब वाक्या सामने आया है। दरअसल बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में एक 50 साल के बुजुर्ग सपेरे को सांप ने काट लिया। इसके बाद बुजुर्ग को भी गुस्सा आ गया और उन्होंने भी सांप को 3 बार काट लिया। इस घटना के बाद घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया था। बिलग्राम ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अतर्छा में सांप पकड़ने गया सपेरा खुद सांप का शिकार हो गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS