जयपुर. यहां वैशाली नगर थाने में महिला द्वारा आत्मदाह करने के मामले में मंगलवार को व्यापारियों ने बाजार बंद रखा। व्यापारियों की मांग है कि वैशाली नगर थानाधिकारी संजय गोदरा और डिप्टी राय सिंह को सस्पेंड किया जाए। हालांकि, पुलिस मुख्यालय ने संजय गोदरा को एपीओ कर दिया। वहीं, मामले की जांच सीआईडी सीबी को सौंपी गई है। बता दें कि दुष्कर्म पीड़िता महिला ने थाने में खुद को आग लगा ली थी, बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।