बॉलीवुड डेस्क. ओरिजनल कन्नड़ फिल्म पहलवान का पहला गाना जय हो पहलवान रिलीज हो गया। फिल्म में सुनील शेट्टी और किच्चा सुदीप नजर आएंगे। पहलवान फिल्म कन्नड़ के अलावा तमिल, तेलुगु और हिन्दी में भी बनी है। यह गाना हिन्दी वर्जन के लिए है। इसे स्वरुप खान ने गाया है और रैप व्यास राज, एमसी विकी ने किया है।
फिल्म का डायरेक्शन कृष्णा ने किया है। पहलवान फिल्म 12 सितम्बर को रिलीज होने वाली है।