वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सफाई दी कि टीम इंडिया में कुछ विवाद नहीं है और उनके और रोहित शर्मा के बीच कोई झगड़ा नहीं है. मीडिया में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच मनमुटाव की खबरें थी जिसे विराट कोहली ने कोरी अफवाह बताया. कोहली के समर्थन में टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री भी कूद पड़े और उन्होंने कहा कि कोई टीम झगड़े के साथ इतना अच्छा कैसे खेल सकती है? हालांकि अब भी विवाद की ये खबरें दबी नहीं हैं क्योंकि रोहित शर्मा ने अबतक इसपर कुछ नहीं कहा है.