कल महाकाल मंदिर के अंदर बीजेपी नेता उमा भारती की पोशाक पर विवाद हुआ और आज मंदिर के बाहर हंगामा कटा रहा. पुलिस ने यहां एक युवक की लाठी से बुरी तरह पिटाई की. बताया जा रहा है ये युवक चाकू लेकर आया था और मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं को धमका रहा था. श्रद्धालुओं ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी. बस उसके बाद पुलिस उस पर टूट पड़ी. पुलिस और मंदिर के सुरक्षा गार्ड ने युवक डंडे से पीटा. पिटाई का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है.