rajasthan/petrol-diesel-home-delivery-facility-start-in-barmer
बाड़मेर। राजस्थान की तेल नगरी बाड़मेर के लोगों के लिए खुशखबरी है। भारत पेट्रोलियम की ओर से यहां के लोगों को शानदार सौगात दी गई है, जिसके तहत यहां पेट्रोल-डीजल की होम डिलीवरी होगी। इसके लिए भारत पेट्रोलियम की ओर से डोर टू डोर डिलीवरी बाउजर व गेन्ट्री का शुभारंभ किया गया है। राजस्थान में इस तरह की सुविधा शुरू होने वाला बाड़मेर दूसरा शहर है। इससे पहले यह सुविधा अजमेर जिले के ब्यावर कस्बे में शुरू हो चुकी है।