इंदौर. तीन तलाक यानी तलाक-ए-बिद्दत काे अपराध मानने वाला मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक-2019 संसद में पास होने के बाद देशभर में जश्न का माहौल है। इंदौर में भी मुस्लिम महिलाओं ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए जश्न मनाया। उन्होंने मोदी के चित्र को मिठाई खिलाई और सेल्फी भी लिया। महिलाओं का कहना था कि इस कानून के पास होने के बाद अब हमारे बच्चे अनाथ होने से बच जाएंगे।