बाॅलीवुड डेस्क. बाटला हाउस में नोरा फतेही पर पिक्चराइज किया गया साकी साकी गाना बेहद पॉप्युलर हो चुका है। इस गाने के हुक स्टेप और फायर डांस के लिए नोरा फतेही ने बहुत मेहनत की है। शूट से पहले का एक वीडियो नोरा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वे फायर डांस की रिहर्सल करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उनके चेहरे पर डर साफ देखा जा सकता है। डांस के दौरान उनके घुटनों में भी चोट आई थी। फिल्म के मेकर्स ने भी इस गाने का मेकिंग वीडियो शेयर किया है।