Arvind Kejriwal का दिल्लीवालों को तोहफा, सस्ती हुई बिजली दरें | वनइंडिया हिंदी

Views 110

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal announced on Thursday that people living in the capital do not have to pay any amount of their electricity bills if their power consumption does not exceed 200 units.Making the announcement at a press conference, Arvind Kejriwal said the Delhi government will give full subsidy to those consuming up to 200 units of electricity.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. केजरीवाल ने कहा कि अगर आप 200 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं तो कोई बिल देने की जरूरत नहीं है. अगर 200 यूनिट से ऊपर खर्च करते है तो उसको पहले की तरह पूरा बिल देना होगा. इस छूट से सब्सिडी पर लगभग 1800 करोड़ का खर्च आएगा, जो पहले थे. केजरीवाल ने कहा कि 2013 से पहले 200 यूनिट के लिए 900 रुपया देना पड़ता था. अब 200 यूनिट के लिए कोई पैसे नहीं देने होंगे.केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बिजली कंपनियों का घाटा 17 फीसदी से घटकर 8 फीसदी पर आ गया है. साथ ही उन्होंने कहा, 'जो जो लोग दिल्ली में बिजली की 200 यूनिट तक खपत करते हैं, उनको अपने बिजली के बिल देने की जरूरत नहीं होगी. उनके बिजली के बिल माफ होंगे. यह घोषणा इसलिए संभव हुई क्योंकि दिल्ली के लोगों एक ईमानदार सरकार को चुना.

#ArvindKejriwal #DelhiElectricity #DelhiCM #ElectricityBill , #BSES

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS