बीजिंग. उत्तरी चीन के एक वाटर पार्क में लगी वेव मशीन से एकाएक सुनामी जैसी लहरें उठने लगीं। इसकी चपेट में आने से 44 लोग घायल हो गए। वाटर पार्क का नाम शुइयूं है। इसके अधिकारियों ने बताया कि वेव मशीन सही तरीके से कार्य नहीं कर रही थी। इसी से यह घटना हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, मशीन चलाने वाला कर्मचारी नशे में था।