बॉलीवुड डेस्क. इंटरनेशनल ब्रेस्टफीडिंग वीक (1 से 7 अगस्त) के मौके पर नेहा धूपिया ने इन्स्टा ग्राम पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि इंडिया में सार्वजनिक जगहों पर ब्रेस्टफीडिंग को लेकर अभी और काम किए जाने की जरुरत है। नेहा ने 8 महीने की बेटी मेहर की परवरिश में आ रही चुनौतियों के बारे में भी काफी बात की। नेहा ने पिछले साल मई में अंगद बेदी से शादी की थी और इसके कुछ ही महीनों बाद वह मां बन गई थीं।