India and West Indies will play first match of the T20 series in Florida on 3rd August. Indian opener Rohit Sharma will look to achieve a major record to his name in this series. He can soon become the batsman with most sixes in T20 Internationals. He is just 4 sixes short of breaking Chris Gayle’s record for most sixes in T20 Internationals.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज की शुरूआत 3 अगस्त से हो रही है। इस सीरीज में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करना चाहेंगे। रोहित इस सीरीज में टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। उन्हें इस मामले गेल का वर्ल्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 4 छक्कों की जरुरत है।
#RohitSharma #ChrisGayle #T20 #INDvsWI