बागपत. जिले में बड़ौत कोतवाली के टयोढ़ी गांव के पास शुक्रवार देर रात तलाशी अभियान पर निकली पुलिस जीप अचानक ही अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक दरोगा की मौत हो गई, जबकि 3 सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से 2 लोगों को दिल्ली रेफर किया गया है।