School students in Junas village of Himachal Pradesh’s Chamba district are facing tough time in reaching their school on time, this is caused to the swelled up ‘Nalas’ between them and the schools. The nalas which have swelled up due to rainfall in the area are becoming more and more dangerous to cross safely.
हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण कई जगहों से लैंडस्लाइड की खबरें आई हैं। सोलन में मूसलाधार बारिश के बाद लैंडस्लाइड देखने को मिला है। वहीं चंबा जिले के जूनास गांव में उफनते नाले ने बच्चों के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी है। नाले में बढ़े पानी ने बच्चों को स्कूल जाने से रोक दिया है। बच्चों की जरा सी लापरवाही किसी अनहोनी में तब्दील हो सकती है।
#himachalpradesh #chambadistrict #heavyrain #monsooninhimachal #dangerousnala