When we say Shiva there are two fundamental aspects that we are referring to. The word Shiva means literally, that which is not. Today, modern science is proving to us that everything comes from nothing and goes back to nothing. Know the secret behind Satyam, shivam and Sundaram by Niranjani Akhara Acharya Mahamandaleshwar Swami Pragyanand.
जब हम ‘शिव’ कहते हैं तो हमारा इशारा दो बुनियादी चीजों की तरफ होता है। ‘शिव’ का शाब्दिक अर्थ है- ‘जो नहीं है’। आज के आधुनिक विज्ञान ने साबित किया है कि इस सृष्टि का हर चीज शून्यता से आती है और वापस शून्य में ही चली जाती है। इस अस्तित्व का आधार और संपूर्ण ब्रम्हांड का मौलिक गुण ही एक विराट रिक्तता है। हिंदू मान्यतानुसार निरजंनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी प्रज्ञानंद ने बताया है कि सत्यम, शिवम् और सुंदरम का रहस्य क्या है ।
#Sawanmonth #Lordshiva #Satyamshivamsundaram