बाराबंकी. जिले में छुट्टी पर घर आए सेना के एक जवान ने यूपी पुलिस पर हवालात में बंद कर पीटने का आरोप लगाया है। जवान का आरोप है कि पुलिस ने उसे रास्ते से पकड़ लिया और रात भर कोतवाली में बंद कर उसकी जमकर पिटाई की। वह सेना में लांसनायक के पद पर जालंधर में तैनात हैं। वहीं सेना के लांसनायक की गिरफ्तारी को लेकर कचहरी में वकीलों ने जमकर हंगामा किया। हाीलांकि पुलिस का कहना है कि पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था।