मुजफ्फरनगर. बुढ़ाना में एक बुजुर्ग को रोड पर घसीटा गया और उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला शनिवार की दोपहर का बताया जा रहा है। पिटाई का आरोप कपड़ा व्यापारी पिता पुत्र पर है। इस दौरान लोग मूकदर्शक बने रहे। किसी ने बुजुर्ग को मुक्त कराने की कोशिश नहीं की। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है। पीड़िता का इलाज कराया गया है।