Heavy rain and waterlogging continued to affect life in Mumbai and its adjoining cities including Thane and Navi Mumbai. Accumulation of water in some sections affected the local train services.Watch video,
मुंबई में भारी बारिश से हाहाकर मचा हुआ है. फिलहाल मुंबई वासियों को बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं बन रहे हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए जरूरी काम के बिना घरों से ना निकलने की सलाह दी है. इसके अलावा रेलवे ट्रैक पर पानी जमा होने की वजह से 6 ट्रेनें कैंसल कर दी गई हैं. देखें वीडियो
#Mumbai #HeavyRain #Rain