President Ram Nath Kovind has been conferred with the National Order of Merit, the highest award of Guinea, during his official visit to the West African Nation.Ram Nath Kovind dedicated the honour to the people of India, to their respect and regard for the Guinean people and to the long-standing mutual friendship between the two countries.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को गिनी की सरकार ने अपने देश के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया है. पश्चिमी अफ्रीकी देश गिनी ने राष्ट्रपति कोविंद को 'नैशनल ऑर्डर ऑफ मेरिट' पुरस्कार से नवाजा है. उन्हें ये सम्मान भारत-गिनी के समग्र संबंधों की प्रगति तथा दोनों देशों में मित्रता को बढ़ावा देने में योगदान के लिए दिया गया है.