पटना. पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के सामने पोस्टर लहराए और पीयू को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की मांग की। छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर तब हल्ला करना शुरू कर दिया जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। नीतीश ने भी छात्रों की मांग का समर्थन किया और कहा कि इस बारे में उपराष्ट्रपति से बात करेंगे। अगर उपराष्ट्रपति चाहें तो छात्रों की मांग पूरी हो सकती है। नीतीश ने कहा कि हमने पटना विवि को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने की मांग की थी, लेकिन हमारी मांग को खारिज कर दिया गया। लिहाजा, पटना विवि को आज तक केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा नहीं मिल सका है। वेंकैया नायडू के भाषण के दौरान भी छात्रों ने मांगों को लेकर पोस्टर लहराना शुरू कर दिया। इस पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि मैं दिल्ली जाकर शिक्षा मंत्री से इस विषय पर बात करूंगा और छात्रों के हित में जो भी उचित फैसले लिए जा सकते हैं, लिए जाएंगे। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू रविवार को पटना यूनिवर्सिटी के सेंट्रल लाइब्रेरी के 100 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।