Chamoli District Magistrate Swati S Bhadoriya held lunch at her residence August 03. The lunch were organised for 28 students of Anganwadi and Primary schools. The DM interacted with the children and listened to their problems.
अक्सर अपने कामों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने शनिवार को एक और सराहनीय काम किया है. इस बार उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन की ओर से रेस्क्यू किए गए अनाथ, असहाय व दिव्यांग बच्चों को अपने अवासा पर भोजन कराया और उन्हें कपड़े दिए.समाज में बदलाव लाने के लिए जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया समय-समय से इस तरह के काम करती रहती हैं.
#ChamoliDM #SwatiSBhadoriya #DMSwatiSBhadoriya