नागौर की सर्वोदय नर्सिंग कॉलेज के छात्रावास में 2 अगस्त की रात को नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा बिन्दु चौधरी की मौत के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. जेएलएन अस्पताल में रविवार को सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार शीघ्र सीबीआई जांच के आदेश करें, नहीं तो प्रदेश की सड़के जाम कर दी जाएगी. साथ ही परिजनों की मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने सीएम अशोक गहलोत के आवास को घेरने की चेतावनी भी दे डाली.