72 साल बाद मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जम्मू-कश्मीर अब राज्य नहीं रहा। जम्मू-कश्मीर अब विधानसभा के साथ केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। इसके साथ ही लद्दाख को भी केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है। राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य के दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए हटाने का ऐलान कर दिया गया है। अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 के कई खंड लागू नहीं होंगे और सिर्फ खंड एक बचा रहेगा। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष राज्य का दर्जा भी खत्म हो गया है। सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बीजेपी ने संविधान का मजाक उड़ाया है। विपक्ष का आरोप है कि मोदी सरकार ने रातों-रात ये फैसला कर लिया है।