एक बार फिर रानाघाट स्टेशन की लता के नाम से मशहूर दिल को छु लेने वाली गायिका रानु का एक और वीडियो वायरल हुआ है। इनकी आवाज़ इतनी सुकून भरी है कि देश अब इन्हे प्यार से सुर-कोकिला कहकर बुलाता है और इस बार यह सुर कोकिला किशोर दा के नगमें के साथ सोश्ल मीडिया में फिर छा गईं हैं ।
Once again, another video of Ranaghat station's famous heart-touching singer Ranu has gone viral.
Her voice is so relaxed that the nation affectionately calls her Sur-Kokila and this time this Sur Kokila has reappeared in the social media with Kishore Da's songs.