jodhpur-woman-brutally-beaten-by-three-men-video-viral
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर के निकट लोहावट में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक ही परिवार के 3 लोगों ने मिलकर एक महिला को बेरहमी से लाठियों से पीटा है, जिसका किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया में जमकर शेयर किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि जमीन विवाद के चलते इस महिला को बेरहमी से पिटाई की गई है। वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद के बाद पुलिस हरकत में आई है। पुलिस के अनुसार महिला ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह अपने खेत में गाय चरा रही थी।