According to astrology, everything related to human life has been linked to some planet, even your footwear. In astrology, our footwear is linked with planet Saturn; the reason why it is advised that whosoever is suffering through Shani’s malefic impact must donate shoes.
किसी भी इंसान की शख्सियत का पता उसके जूतों से लगाया जाता है। आमतौर पर लोग अच्छे कपड़े और मेकअप कर बाहर निकलते हैं लेकिन अपने जूतों या चप्पलों पर कम ध्यान देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ये जूते-चप्पल सिर्फ आपकी शक्सियत ही नहीं बल्कि आपकी किस्मत पर भी काफी ज्यादा प्रभाव डालते हैं। वास्तु शास्त्र में भी जूतों को लेकर के कई तरह के कायदे और नियम बताए गए हैं जिनका असर हमारे जीवन पर पड़ता है।
#Shoe #Oldshoe #direction