इंदौर. स्मार्ट पुलिसिंग कि ओर कदम बढ़ाते हुए ट्रैफिक पुलिस को 50 नए अत्याधुनिक तकनीक वाले ब्रिथ एनालाइजर मिले हैं। वाइफाई और जीपीएस से लैस इन ब्रिथ एनालाइजर से मंगलवार रात से ही शहर के 50 चौराहों पर नशा कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी शुरू कर दी है।