India defeated West Indies by 7 wickets, clinching the series 3-0, at the Providence Stadium, Guyana on Tuesday. After Deepak Chahar’s three wickets shocked West Indies in the beginning, brillance with the bat by Kieron Pollard steadied the ship for the Caribbeans. He scored his first half-century in seven years, before Rovman Powell propelled West Indies to a respectable 146/6. A brilliant 106-run partnership between Virat Kohli and Rishabh Pant guided India towards the victory.
गुयाना के प्रोविडेंस में खेले गए आखिरी मुकाबले में भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज को 7 विकेटों से हरा दिया है। दीपक चाहर के तीन विकेट और विराट-पंत की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे मैच में भी पटखनी दे दी है,वेस्टइंडीज के 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने अपने दो विकेट जल्दी गंवा दिए। लेकिन कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम ने आसान जीत हासिल कर ली। ये दूसरी बार रहा जब भारतीय टीम ने विदेशी जमीन पर 3-0 से टी-20 सीरीज अपने नाम की है।
#INDvsWI #3rdT20I #Highlights #RishabhPant #ViratKohli #DeepakChahar