Former Foreign Minister Sushma Swaraj carried a unique style of dressing. Wearing Lal Bindi, Sindoor, Jacket and Saree, Sushma Swaraj looks different from others. Sushma never changed her sense of styling and her dressing style impressed many. Her dynamic personality and her dedication towards India is an inspiration to others.
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सादगी भरे पहनावे की चर्चा हमेशा होती थी । जब भी सुषमा स्वराज की बात आएं तो जेहन में लाल बिंदी, जूड़ा और साधारण सी साड़ी पहने एक महिला की तस्वीर सामने आ जाती है । सुषमा एक अदम्य साहसी महिला थी और यहीं कारण है कि साधारण सी दिखने वाली ये राजनेता का व्यक्तित्व लोगों को आकर्षित करता है ।
#Sushmaswaraj #Sushmalook #Sushmadressingstyle