मंगलवार को सिलीगुड़ी के पास गुलमा और सिवोक स्टेशन के बीच जंगल में एक हाथी सिलिगुड़ी दिनहाता पैसेंजर ट्रेन 75715 के सामने ट्रैक पर आ गया. हाथी इंजन के करीब आ गया और पटरी पर टहलने लगा. काफी देर तक ये हाथी ट्रैक पर ही रहा. लोको पायलट बी के दास ने ट्रेन रोक दी. हाथी ट्रेन को को छूने की कोशिश करने लगा, जिसे देखकर ट्रेन में मौजूद स्टाफ ने हॉर्न बजा दिया. हॉर्न की आवाज़ सुनकर हाथी पीछे हटा. हाथी काफी देर तक ट्रैक पर ही रहा. उसके बाद हाथी ट्रैक से हटा. हाथी के ट्रैक से हटने के बाद ही ट्रेन को आगे बढ़ाया गया.