पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन 67 वर्ष की उम्र में हो गया। करीब 50 साल के राजनीतिक करिअर में सुषमा स्वराज कई ऐतिहासिक पलों की गवाह रहीं। संसद हो या कोई राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय मंच। सुषमा ने हर जगह अपने विरोधियों को अपने वाक कुशलता के दम पर चित किया है। आइए देखते हैं सुषमा के ऐसे ही यादगार भाषण।