Sania Mirza is surely slaying the mum game and she is also killing it in the gym. The ace tennis player who is quite active on social media keeps updating her fans with the day-to-day events happening in her life.Her Instagram is full of adorable pictures of her 9-month-old son, Izhaan Mirza Malik and stunning images of self. Another thing that Sania Mirza keeps posting on her Instagram is her extreme workouts.
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिटनेस का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सानिया एक्सरसाइज करती दिखाई पड़ रही है। सानिया 30 सितंबर 2017 को अंतिम मैच खेला था। इसके बाद पैर में चोट लगने की वजह से वह टेनिस कोर्ट से दूर हो गई। दो साल बाद एक बार फिर सानिया वापसी करने को तैयार है। 32 वर्ष की सानिया रोज चार घंटे अभ्यास करती है और 26 किलो वजन कम कर लिया है।
#SaniaMirza #SaniaMirzaInstagram #TennisPlayer