Former Minister and Chairman of Dogra Swabhiman Sangathan Party, Choudhary Lal Singh was today placed under house arrest at his official residence in Gandhi Nagar.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी की सरकार ने धारा 370 कमजोर करने के बाद जम्मू-कश्मीर में माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है. स्थानीय पुलिस ने एहतिहात के तौर पूर्व मंत्री और डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के अध्यक्ष चौधरी लाल सिंह को नजरबंद किया है. लाल सिंह पहले जम्मू के नेता हैं, जिन्हें नजरबंद किया गया है. चौधरी लाल सिंह को जम्मू के गांधीनगर में उनके सरकारी आवास से निकलने की इजाजत नहीं है.जम्मू के गांधीनगर में लाल सिंह को उनके सरकारी आवास से निकलने की इजाजत नहीं है।
#Article370 #ChoudharyLalSingh #HouseArrest