अनुछेद 370 हटने के बाद पाकिस्तान के सियासी गलियारों की चेहेलकदमी तेज़ हो गयी है। इस चेहेलकदमी की गर्माहट साफ तौर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयानबाजियों में दिख रही है। हाल ही में, इमरान खान ने चेतावनी दी है कि भारत ने कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीन लिया है और इस कदम से दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति बन सकती है।