Amit Shah का दावा, कितनी हक़ीकत कितना फसाना | वनइंडिया हिन्दी

Views 60

While presenting the Jammu and Kashmir State Reorganization Bill in Rajya Sabha on August 5, Amit Shah had said that due to article 370 and article 35A, the state did not develop as much as other states of the country. He alleged that rampant corruption, poverty and terrorism did not allow Jammu and Kashmir to move forward. Amit Shah told how Jammu and Kashmir continued to fall behind in many more important areas like education, health and women development. So, is Jammu and Kashmir really left behind in the way of development? Through some government data, it will be known whether Amit Shah's claims really have strong point.

5 अगस्त को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन बिल पेश करते हुए अमित शाह ने कहा था कि आर्टिकल 370 और आर्टिकल 35 A की वजह से राज्य का उतना विकास नहीं हुआ जितना देश के दूसरे राज्यों का। उन्होंने आरोप लगाया कि कदम-कदम पर व्याप्त भ्रष्टाचार, ग़रीबी और आतंकवाद ने जम्मू-कश्मीर को आगे नहीं बढ़ने दिया। अमित शाह ने इसको लेकर सदन को बताया कि आखिर कैसे जम्मू-कश्मीर शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला विकास जैसे कई और अहम क्षेत्रों में लगातार पिछड़ता चला गया। तो क्या वाकई में जम्मू-कश्मीर विकास की राह में काफी पीछे छूट गया ? कुछ सरकारी आंकड़ों के जरिए ये पता चलेगा कि क्या वाकई में अमित शाह के दावों में दम है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS