Shahid Afridi and Yuvraj Singh come together for promotion of Yuvi Can | वनइंडिया हिंदी

Views 173

Former Indian cricketer Yuvraj Singh is currently taking part in Global T20 League which is being held in Canada. Yuvraj Singh has performed very well in this tournament and has smashed plenty of sixes and fours. Meanwhile Yuvraj hosted a dinner party in Canada for promotion of his cancer support foundation YOU WE CAN. Shahid Afridi and Shoaib Malik were also invited in the party and they shared their views on the foundation. Both Pakistani cricketers took on twitter to praise Yuvraj Singh for his work. Yuvraj too thanked them in reply.

भारत के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह इस समय कनाडा में आयोजित हो रही ग्लोबल टी-20 लीग में हिस्सा ले रहे हैं। इस लीग में युवराज ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, और उन्होंने इस दौरान खूब चौके-छक्के बरसाए हैं। इस बीच युवराज ने कनाडा में मंगलवार 6 अगस्त को अपने कैंसर फाउंडेशन युवी कैन का कार्यक्रम होस्ट किया। इस दौरान उन्होंने अपने फाउंडेशन से जुड़ी जानकारी दी और इसके उद्देश्य को समझाया। युवराज सिंह ने साल 2012 में कैंसर के प्रति जागरूकता फ़ैलाने एंव इससे ग्रसित लोगों की मदद के लिए इस फाउंडेशन की शुरूआत की थी। इस समारोह में पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी और शोएब मलिक ने भी शिरकत की। उन्होंने युवराज के इस नेक काम की खूब तारीफ भी की।

#YuvrajSingh #ShahidAfridi #ShoaibMalik #GT20

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS