बेंगलुरु/तिरुवनंतपुरम. केरल में भारी बारिश के चलते कोच्चि एयरपोर्ट रविवार दोपहर 3 बजे तक बंद कर दिया गया है। राज्य में 22 हजार से ज्यादा लोग राहत शिविरों में पहुंचाए गए। दूसरी ओर, कर्नाटक में भी बाढ़ के हालात बने हुए हैं राज्य के 30 में से 15 जिलों में लगातार बारिश हो रही है। कृष्णा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भारी बारिश का अनुमान जताया है। 7 जिलों में रेड अलर्ट है।