Many places across the country are prone to floods. In this series, many districts of Karnataka have been badly affected by the floods. Meanwhile, a video has emerged from Belagavi in Karnataka, which learns to keep smiling and face together even in difficult times. Actually, in spite of all this in the Yamagarni village of Belagavi, the people of the village are standing on the drowned national highway and dancing as if there is a festival.
देशभर में बहुत सी जगह बाढ़ से ग्रसित है । इसी क्रम में कर्नाटक के कई जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं। इसी बीच कर्नाटक के बेलगावी से ऐसा वीडियो सामने आया हैं जिसे देखकर मुश्किल वक्त में भी मुस्कराते रहने और साथ मिलकर सामना करने की सीख मिलती है। दरअसल, बेलगावी का यमगरनी गांव में इस सब के बावजूद गांव के लोग पानी में डूब चुके नैशनल हाइवे पर खड़े होकर ऐसे नाच रहे हैं मानो को कोई त्योहार हो।
#KarnatakaFlood #ViralVideo #NationalHighwayDance