देखें ये वीडियो और जानें तक तक बाजार में आएगी 7 सीट वाली हेक्टर। भारतीय बाजाार में मिले जबर्दस्त समर्थन से एमजी के हौसले बुलंद हैं और कंपनी अपनी योजनाओं को विस्तार देने में लगी है।अप्रैल 2020 से पहले आ सकती है 7 सीटर MG Hector, इतनी हो सकती है कीमत
हेक्टर में 15-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 143hp का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन 20-लीटर का है, जो 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है।