बॉलीवुड डेस्क. अनुपम खेर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी से जुड़ा वीडियो शेयर किया है। अनुपम ने झलकियों में बताया उनका अब तक का सफर कैसा रहा। अनुपम ने शिमला, हरिद्वार, दिल्ली, मुंबई तक की जर्नी को किताब की शक्ल दी है। अनुपम की ऑटोबायोग्राफी का नाम लेसन्स लाइफ टॉट में अननोइंगली है। अनुपम के नाम 8 फिल्म फेयर, 2 नेशनल अवॉर्ड, पद्मश्री, पद्म भूषण और 500 फिल्में है।