मुंबई. पश्चिम महाराष्ट्र में जहां भीषण बारिश हो रही है, वहीं मराठवाड़ा के कई इलाकों में सूखा पड़ा है। शुक्रवार को यहां कृत्रिम बारिश कराने के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया। इसके लिए पहले रडार के माध्यम से बादलों को टारगेट किया गया। इसके बाद सी-90 विमान ने औरंगाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी। इस विमान में एक पायलट और 2 विशेषज्ञों की टीम मौजूद थी। यह विमान बादलों में सीड्स क्लाऊडिंग करेगा।