ईरान की महिला टीम ने पिछले दिनों क्रोएशिया में खत्म हुए ग्लोबल चैलेंज टूर्नामेंट की अंडर-23 कैटेगरी का फाइनल जीता, लेकिन वॉलीबॉल खिलाड़ी जीत के बाद भी टीम के पुरुष कोच के साथ जश्न नहीं मना सकीं। कोच ने हाथ में क्लिपबोर्ड लिया था। खिलाड़ियों ने इस क्लिपबोर्ड को छूकर ही जश्न मना लिया। ईरान में नियम है कि महिलाएं बिना रिश्तेवाली पुरुष को नहीं छू सकती हैं।