6 अगस्त 2019, आज से 4 दिन पहले भारत ने अपना एक अनमोल सितारा खोया। जी हाँ! सुषमा स्वराज ने बतौर विदेश मंत्री दुनिया में भारत को एक ही जगह लाकर खड़ा कर दिया । उनके सादगी भरे व्यक्तित्व के कारण आज दुनिया भर के 51 देशों के राजनयिकों ने सुषमा स्वराज और उनके परिवार के लिए अलग-अलग शोक संदेश लिखे हैं।